22 अगस्त शनिवार को पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। ये जानकारी वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता दर्शन सिंह ठाकुर ने दी। पावर कट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 132केवी सब स्टेशन गोंदपुर में सामान्य मुरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 132/11केवी गोंदपूर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र), 33केवी बद्रीपुर जिसमे पांवटा साहिब के समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित गिरिपार क्षेत्र के 33केवी पुरूवाला, सतौन और शिलाई सहित रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों मे विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बाधित रहेगी। हालांकि प्रस्तावित शटडाउन मौसम पर भी निर्भर रहेगा और बारिश होने पर कट स्थगित कर दिया जायेगा
वही गिरी पावर हाउस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले ददाहू,हरिपुर खोल, घारटीधार,कोलर,धौला कुआं, गिरीनगर,पडदूनी,कोटरीव्यास,बेहडेवाला,सैनवाला, माजरा,मिश्रवाला,पुरुवाला,संतोखगढ़ पलोहड़ी और सभी हाई टेंशन और लो टेंशन लाइन धौलाकुआं के क्षेत्र में 22 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी धौलाकुआं सब डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर रविशंकर चौहान ने इस बात की जानकारी दी | हालांकि प्रस्तावित शटडाउन मौसम पर भी निर्भर रहेगा और बारिश होने पर कट स्थगित कर दिया जायेगा