देर रात वन विभाग के आर ओ सुप्रभात ठाकुर की अगुवाई में बी ओ बलीराम वह फॉरेस्ट गार्ड सहित करीब 10 लोगों की टीम ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है तथा यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है
डीएफओ कुणाल एंग्रीश के कड़े निर्देशों के बाद वन विभाग की टीम ने देर रात रामपुर घाट में यमुना नदी के किनारे लगे खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ कुणाल एंग्रिश ने बताया कि एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है तथा खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी