सिरमौर पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने , वृद्ध महिला को पहुचाया घर

सिरमौर पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है गत दिवस  पुलिस चौकी नौहराधार की  पुलिस टीम को  शाम के समय एक वृद्ध महिला अकेली नौहराधार क्षेत्र में घूमती हुई मिली । जिसपर पुलिस टीम को उस वृद्ध महिला के बारे में स्थानीय लोगों से पड़ताल करने पर पता चला कि इस वृद्ध महिला नाम दुर्गी देवी (उम्र करीब 80 वर्ष) पत्नी मंसाराम, निवासी ग्राम बांदल, तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर की रहने वाली है और इनकी मानसिक स्थिति भी ठीक ना है ।

पुलिस टीम द्वारा उक्त  वृद्ध महिला के परिजनों का पता करने के उपरांत उस वृद्ध महिला एक प्राइवेट गाड़ी द्वारा वृद्धा के भतीजे प्रताप सिंह के पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव उलाना के घर पहुंचाया गया । पुलिस चौकी के कर्मचारी ने उपरोक्त वृद्ध महिला को पहनने के लिए गर्म कपड़े भी दिये । पुलिस द्वारा उक्त वृद्ध महिला के परिजनों को भविष्य में उनकी देखभाल करने हेतु आवश्यक हिदायतें भी दी गई । पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि सिरमौर पुलिस आम आदमी कि सहायता के लिए हर समय उपलब्ध है

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!