पांवटा साहिब : ड्रोन कैमरे से होगी शहर के ट्रैफिक की निगरानी

सिरमौर पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के कड़े निर्देशों के बाद यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अब ‘आसमान’ से भी निगरानी कर रही है । दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने करीब ड्रोन किराये  पर लिया है लिया है। जाम के अलावा जुलूस, जनसभाओं और बवाल के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।

आज पांवटा साहिब के विभिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरा के द्वारा ट्रैफिक की मॉनिटरिंग की गई है वही पांवटा साहिब के तेज तरार एस एच ओ  संजय शर्मा खुद सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए उतर गए हैं

डी एस पी वीर बहादुर  ने  कहा कि पहली प्राथमिकता सड़क सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि यदि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक निर्वाध चले तो दुर्घटनाओं में अपने आप कमी आएगी। इसलिए शहर के किसी भी हिस्से में ट्रैफिक स्लो नहीं होना चाहिए। खासतौर पर हाईवे पर किसी भी हाल में ट्रैफिक थमना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि  पुलिस के पास जो भी संसाधन हैं, यातायात व्यवस्था सुचारु करने में उसका पूरा उपयोग होना चाहिए। इसके अलावा भी यदि किसी संसाधन की आवश्यकता होगी तो वह उपलब्ध कराई जाएगी।

ड्रोन जीपीएस और पावरफुल कैमरों से लैस है। करीब 2.5 किलोमीटर एरिया में 800 मीटर ऊंचाई तक उड़ सकता है। वायरलेस फ्रीक्वेंसी से संचालित इसके कैमरों से वीडियो और फोटो शूट किया जा सकता है। ड्रोन की मदद से कुछ मिनटों में ही  पुलिस जान लेगी कि जाम का कारण क्या है।

इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हकीकत भी अफसरों के सामने होगी। ड्रोन को जाम प्वाइंटों के अलावा दुर्घटना बहुल क्षेत्रों, ऊंची-ऊंची इमारतों, पेड़ों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी उड़ाया जाएगा। बिगड़े हालात में पुलिस वीडियो और फोटो लेकर तत्काल एक्शन लेगी।

डी एस पी वीर बहादुर  ने बताया कि ड्रोन किराये पर लिया जायेगा गया है । इससे निगरानी करने के लिए एक टीम बनाई गई है, जो चौराहों पर पीक ऑवर में निरीक्षण करेगी।

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!