4 केस साई हॉस्पिटल नाहन से हैं जिनमें 24 वर्ष की महिला 23 वर्ष की महिला 22 साल की महिला और 32 साल की महिला शामिल है यह चारों महिला स्टाफ से बताई जा रही हैं
तीन केस अमरपुर मोहल्ला नाहन से है जिनमें 60 वर्ष की महिला 27 वर्ष की महिला और 31 वर्ष का पुरुष शामिल है
दो केस पुलिस स्टेशन पोंटा साहिब से हैं जहां पर 35 वर्षीय और 42 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
दो केस जतन वाला काला आम से है जहां पर 13 वर्षीय बच्चा और 17 वर्षीय युवक करोना पॉजिटिव पाए गए हैं
दो केस पोंटा साहिब के देवी नगर से हैं जिनमें 27 वर्ष का व्यक्ति और 27 वर्ष का एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं
दो केस डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज से है जहां पर 28 वर्षीय महिला और 40 वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
20 वर्षीय युवती आदर्श कॉलोनी राजबन पावटा साहिब से कोरोना पॉजिटिव पाई गई है
21 वर्षीय व्यक्ति मेन गुरुद्वारा पांवटा साहिब से करोना पॉजिटिव पाया गया है
वार्ड नंबर 1 बद्रीपुर पांवटा साहिब से 29 वर्षीय व्यक्ति करोना पॉजिटिव पाया गया है
13 वर्षीय युवती वार्ड नंबर 6 बाईपास रोड पांवटा साहिब से करोना पॉजिटिव पाई गई है
21 वर्षीय व्यक्ति शारदा कॉलोनी पांवटा साहिब से करोना पॉजिटिव पाय़ा गया है
21 वर्षीय व्यक्ति वार्ड नंबर 8 पोंटा साहिब से करोना पॉजिटिव पाय़ा गया है
24 वर्षीय व्यक्ति भजोन कमरऊ से करोना पॉजिटिव पाया गया है
40 वर्षीय महिला काशीपुर पुरूवाला पांवटा साहिब से करोना पॉजिटिव पाई गई है
40 वर्षीय महिला प्रताप भवन नाहन से करोना पॉजिटिव पाई गई
31 वर्षीय महिला जेबीटी धाबो मोहल्ला नाहन से करोना पॉजिटिव पाई गई है
24 वर्षीय महिला तेलपूरा वर्मापापड़ी नाहन से करो ना पॉजिटिव पाई गई