पावटा साहिब में दंत चिकित्सकों की तैनाती इस तरह से हो रही है मानो सारे दांतो के मरीज पोंटा साहिब में ही एकत्र हो गए हैं जबकि पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में पहले से ही दो दंत चिकित्सक मौजूद है बावजूद इसके एक दंत चिकित्सक को डेपुटेशन पर ऊंची पहुंच के चलते पावटा साहिब में ही तैनात कर दिया गया है जबकि यहां आने वाले मरीजों को यह कहकर वापस भेज दिया जाता है कि करोना के चलते आजकल दातों के इलाज नहीं किया जा रहा है,
बताया जा रहा है यह महिला दंत चिकित्सक जोकि डेपुटेशन पर कमरऊ से पांवटा साहिब पर आई है पावटा साहिब सिविल हॉस्पिटल में ही तैनात एक गायनी के डॉक्टर की पत्नी है तथा यह गायनी के डॉक्टर गरीब महिलाओं को महंगी दवाई लिखने के लिए पहले ही बदनाम हो चुके हैं तथा गरीब महिलाओं को ऑपरेशन के लिए रेफर कर देते हैं जिनकी रास्ते में 108 में ही डिलीवरी हो जाती है |
बावजूद इसके जब यहां 2 डॉक्टर तैनात है फिर तीसरे डॉक्टर को डेपुटेशन पर तैनात करना कहां तक न्याय संगत है गुप्त सूचना के आधार पर पता चला है कि तीसरा डॉक्टर जो यहां पर डेपुटेशन पर तैनात है वह बहुत ही ऊंची पहुंच रखता है जिस कारण उसकी तैनाती पहले से ही मौजूद डॉक्टरों के साथ पोंटा के सिविल अस्पताल में कर दी गई है लिहाजा लोग पूछ रहे हैं कि उस जगह का क्या होगा जहां पर यह डॉक्टर तैनात था ।
क्या वहां पर मरीज इलाज के लिए यूं ही तडपते रहेंगे या सैकड़ों रुपए खर्च कर के उन्हें इलाज के लिए पांवटा साहिब आना पड़ेगा वही इस बारे में जब एस०एम०ओ० डॉक्टर संजीव सहगल से बात की गई तो उन्होंने बताया के डेपुटेशन पर तैनात डॉक्टर की तैनाती के ऑडर ऊपर से ही आए हैं लिहाजा वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।