धोलाकुआं के समीप हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बाइक का पेड़ से टकराने से हुआ दर्दनाक हादसा हुआ पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचने से पहले ही 25 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया | मृतक की पहचान 25 वर्षीय नाजिम खान सलमानी पुत्र स्वर्गीय इकबाल सलमानी निवासी गुज्जर कॉलोनी धोलाकुआं के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क़ानूनी कारेवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला कल रात का है बारिश के समय युवक की बाइक पेड़ से जा टकराई। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घायल को तुरंत उपचार के लिए पावटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक युवक रासते में ही दम तोड़ चूका था । वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।