पांवटा विकास खण्ड के 37841 लोगों को कल्याणकारी योजनाओं के तहत किया जा रहा लाभान्वित – सुखराम चौधरी पांवटा में तैयार हो रहा है नंबर वन एको पार्क

पांवटा विकास खण्ड के अन्तर्गत 64 ग्राम पंचायतों के 37841 पात्र लोगों को केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज बीडीओ कार्यालय पांवटा से विडियों ग्राफिस के माध्यम से पांवटा विकास खण्ड की 64 ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए दी

उन्होने कहा कि प्रदेश मे भाजपा सरकार बनने के बाद विकास को गती मिली है। उन्होने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के अन्तर्गत पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के चार हजार पात्र लोगो को 1500 रूपये प्रतिमाह पैंशन देकर लाभान्वित किया जा रहा है। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार महिलाओं को गैस कुनेक्शन हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्कः वितरित किए गए है जबकि इसी योजना के तहत 3 लाख 50 हजार गैस कुनेक्शन प्रदेश में वितरित किए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के  जनधन योजना के तहत 1500 लोगो को कोरोना काल के दौरान खाते मे पांच-पांच सौ रूपये डाले गए। उन्होने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र 15659 लोगो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छः-छः हजार रूपये की राशि  दी गई इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भवन स्वीकृत किये गए तथा कृषि विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत उपदान पर विभिन्न योजनाऐ उपलब्ध करवाई जा रही है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आम आदमी के उत्थान के लिए अनेको योजनाए चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि 2022 तक प्रदेश के सभी आवासहीन लोगों को घर की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।इस अवसर पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान देश और प्रदेश की सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए कारगर कदम उठाये गए। आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ हिम केयर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हिमाचल गृहणी के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 3774 कुनेक्शन दिये गए। सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया गया  है।

इसके पश्चात सुखराम चौधरी ने पांवटा के समीप रामपुरघाट में रूद्राक्ष तथा चन्दन के पौधे भी रोपित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामपुरघाट में  एक ईको पार्क तैयार किया जा रहा है। इस पार्क में 400 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा जिससे पुलिस व सेना मे भर्ती होने वाले युवाओं को तैयारी करने में सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र की हरेक पंचायत में वन समीतियां बनाई जाएगी, जो बीट स्तर पर कार्य करेगी तथा वन समीति की इजाजत के बिना कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में नही जा सकेगा।

इस अवसर पर , डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रीश, खण्ड विकास अधिकारी पांवटा गोरव धीमान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा एस.एस नेगी, अधीशाषी अभियन्ता राज्य विद्युत बोर्ड पांवटा दर्शन सिंह, ग्राम पंचायत कुंजा मंत्रालयों की प्रधान शिक्षा रानी व गणमान्य व्यक्तियों सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!