सिरमौर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान सफल होता नजर आ रहा है सिरमौर पुलिस ने अब तक सैकड़ों नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में ही नशे के खिलाफ यह अभियान सफल हो पाया है
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने में जुटी हुई है जिसके तहत आज आरोपी अशोक कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी पातलियो को 1800 नशीले कैप्सूल व गोलियों सहित पुलिस ने बरहाल चेक पोस्ट पर गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर यमुनानगर से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था जब बराल बैरियल पर आरोपी को रोककर तलाशी ली गई तो आरोपी के बैग से अट्ठारह सौ नशीले कैप्सूल स्पासोप्लस वह ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन पावटा साहिब में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है