जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र काला आम्ब में रेहड़ी लगा कर गुज़ारा करने वाले एक व्यक्ति को अप्रेल 2019 में 2लाख 25 हज़ार की लॉटरी का झांसा देकर 72 हज़ार रुपये ठग लिये थे जिसके सन्दर्भ में मु न. 103/19 थाना काला आम्ब में दिनांक 16-7-19 को पंजीकृत हुआ था। आरोपी मामले में फरार चला हुआ था जिसके बाद सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने एक टीम तैयार की जिसमें सिरमौर पुलिस के साइबर सेल को आरोपी को दबोच ने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई जिसके बाद 1 आरोपी राजा प्रताप उम्र 22 साल को यू. पी. के जिला हाथरस, थाना सिकंदराऊ के पोरा गांव से साइबर सेल सिरमोर व थाना काला आम्ब की टीम ने गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि सिरमौर पुलिस की साइबर सेल टीम को साइबर से रिलेटेड क्राइम सुलझाने में विशेष दक्षता हासिल है तथा सिरमौर पुलिस की साइबर सेल की टीम को अन्य जिलों की टीम भी मदद के लिए बुलाती है यही नहीं जिले में बड़े हीनियस क्राइम होने पर भी साइबर सेल मामले को सुलझाने के लिए पुलिस थाने में बुलाया जाता है यही नहीं पुलिस अधिकारी द्वारा कई बार साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जा चुका है सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा भी साइबर सेल को क्राइम सुलझाने के लिए विशेष जिम्मेदारियां सोपते है तथा साइबर सेल के कर्मचारी भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं वहीं जहां एक और सिरमौर पुलिस के कई जवान करोना पॉजिटिव हो चुके हैं इसके बावजूद करोना काल में सिरमौर पुलिस ने बेहतरीन काम किया है तथा इसके लिए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा बधाई के पात्र हैं
गत दिनों पकड़े गए साइबर क्राइम के आरोपी के पास से भारी संख्या में मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए हैं। इन ठगों की कॉल डिटेल ओर बैंक खातों की डिटेल से अन्य लोगो से भी सम्पर्क किया जा रहा है जिनको इन्होंने ठगा है। शुरुवाती जांच में महाराष्ट्रा, ठाणे के रहने वाले 1 व्यक्ति से सम्पर्क साधा तो ज्ञात हुआ कि उस व्यक्ति से इन ठगों ने 88 लाख की ठगी की है जिसने पुलिस में भी इसकी सूचना नही दी थी लेकिन अब वहां पर भी मुकदमा पंजिकृत हो रहा है। इन ठगों के imei व mobile no निम्न हैं ओर यदि आप के भी किसी मुकदमा से मेल खाते हैं तो कृपया SHO काला आम्ब Insp योगेंद्र सिंह जी से 9418027395 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
357936103784686
357936103784694
357936103672329
357936103672337
353705113126897
353705113126905
862537049298250
862537049298260
911467059739280
911584002043200
911584002043210
357196107259660
352133106643190
352132106643190
357122077369430
8384800526
8273738291
9076828500
6232276997
9520029515
8791818446
7248533178
6399784479
9917036473