( जसवीर सिंह हंस ) माजरा पुलिस ने नशे के सोदागरो पर शिकंजा कसते हुए 9.18 ग्राम चिट्टा ( स्मेक ) सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एसएचओ सेवा सिंह की अगुवाई में माजरा पुलिस ने संतोंगढ़ में बाता नदी पर बने पुल पर आरोपी मौजिम अली निवासी गाँव भगवानपुर डा0 पुरूवाला तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0 प्र0 व आरोपी आलीम निवासी गाँव भगवानपुर डा0 पुरूवाला तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0 प्र0 के कब्जा से गाडी न0 HR 39B-4097 मे स्मैक/ चिट्टा जिसका वजन कुल 9.18 gm बरामद हुआ है
गौरतलब हो कि माजरा इलाके में दिन-प्रतिदिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा था जिससे कि स्थानीय युवक नशे के आदी हो रहे थे मामले कि पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने करते हुए कहा कि सिरमौर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है |