पावटा साहिब : सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

पुलिस स्टेशन में राजकुमार निवासी वार्ड नंबर 11 एकता कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई की उनको फोन द्वारा सूचना मिली की गत रात 8:00 बजे के करीब ज्ञान चन्द गोयल धर्मात भवन तारुवाला हरिओउम क्लोनी के पास सडक मे कुणाल मिस्त्री गिरा पडा है तथा साथ ही उसके पास उसकी मोटरसाईकिल न0 HP17A 2178 SPLENDER HERO HONDA सडक मे गिरि पडी है

घायल को वह अपने वाहन द्वारा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए जहां पर डाकटर ने उच्च संस्थान के लिए इलाज हेतु रेफर किया व इसने एम्बुलेस बुक की और कुणाल को इलाज हेतु देहरादुन ले गए लेकिन देहरादुन पहुंचने से पहले ही कुणाल मिस्त्री ने रास्ते मे ही दम तोड दिया। मृतक को वापिस सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया जहां पर डॉक्टर ने कुणाल मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया वहीं आज पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!