होला महल्ला के दौरान अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे कुपवी के रहने वाले 22 वर्षीय फौजी रविंद्र कुमार की मौत हो गई है। 16 मार्च की सुबह पुलिस को पता चला था कि टूरिज्म के होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने जहर निगल लिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। हालत नाजुक होने की वजह से फौजी को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया गया था।
शुक्रवार को फौजी की मौत की खबर आई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि फौजी ने ऐसी किस चीज का सेवन किया था, जिससे उसकी मौत हुई है। होटल के कमरे से पुलिस को एक शीशी भी बरामद हुई थी। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि युवा फौजी ने सल्फास निगला होगा।
उधर डीएसपी प्रमोद चौहान ने फौजी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असल कारण सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था ।