पांवटा साहिब में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा विकास मंच का गठन कर एक मंच पर व एक ही बैनर तले एकजुट होकर आगामी निकाय चुनाव लडऩे का निर्णय लिया गया है। वही कांग्रेस नेता अवनी सिंह लांबा कांग्रेस को एकजुट कर विजय दिलाने में अहम रोल निभा सकते हैं जहां एक और पोंटा साहिब में कांग्रेस बिखराव की ओर जा रही है वही अवनीश सिंह लांबा ने कांग्रेस को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है अब देखना यह होगा कि कांग्रेस एकजुट होकर नगर पालिका चुनाव में सफलता हासिल करेगी या नहीं
इस दौरान एक बैठक युवा कांग्रेस महासचिव अवनीत लांबा के कार्यालय में रखी गई, जिसमें हर वार्ड से कांग्रेस पार्टी का एक-एक दावेदार खड़ा करने को लेकर निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में पांवटा विकास मंच के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वार्ड से एक ही प्रत्याशी चुनाव में उतारा जाएगा और अगर दो-तीन दावेदार होंगे तो उनके साथ बातचीत कर एक ही दावेदार को सपोर्ट करने के लिए मनाया जाएगा जिसके लिए विकास मंच के सदस्य अभी से जुट गए हैं।
इस दौरान युवा कांग्रेस महासचिव अवनीत लांबा ने बताया कि आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई व इस दौरान कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत करना है, इसके बारे में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में कांग्रेस का एक ही प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा, जिसके लिए सभी कार्यकर्ता प्रचार करेंगे।