पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्धारा सड़कों पर अतिक्रमण करने से शहर की सड़कें दिन प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है। जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहतीं है तथा शहरवासियों को आवगमन में भी दिक्कतें हो रही है। लेकिन नगर परिषद अतिक्रमण पर कोई कारवाई नहीं कर रही है।
पांवटा साहिब शहर में दुकानदारों ने नगर परिषद की सड़को पर अतिक्रमण करा हुआ है। दुकानदारों ने नगर परिषद की जल निकासी नाली को उपर से पुरी तरह से बंद की हुई है जिससे बरसात में पानी सड़को पर ही इकट्ठा हो जाता है जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके साथ साथ शहर का मुख्य बाजार गीता भवन से लेकर मस्जिद गली तक व्यापारियों ने दुकान का सामान दुकानों के बाहर सड़कों पर ही रखा हुआ है। जिससे सड़कें पुरी तरह से सिकुड़ गई है साथ ही रेहडी भी सड़क पर ही खड़ी कर देते है। जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है तथा जाम लगा रहता है जिससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन नगर परिषद इस पर कोई कारवाई नहीं करता है।
पहले भी नगर परिषद ने एक बार अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई करने की कोशिश की थी परंतु एक कांग्रेसी ने आकर नगरपालिका की सारी कार्रवाई पर पानी फेर दिया था तथा उस समय भी नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दुकानदारों का सामान वापस छीन लिया गया था अब देखना यह होगा कि नगर परिषद कोई कड़ी कार्रवाई करेगा या फिर राजनीतिक दबाव में दुकानदार अवैध अतिक्रमण कर कानून की धज्जियां उड़ाते रहेंगे |
क्या कहते है शहरवासी : पांवटा साहिब के निवासी प्रशांत,सुनील कुमार, निखिल, अशोक कुमार, अंशुल आदि ने बताया की शहर के मुख्य बाजार में बसस्टैंड से लेकर गीताभवन से होते हुये मस्जिद गल्ली तक व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे शहर की सड़कें पुरी तरह से सिकुड़ गई है। दुकानदारों ने जल निकासी की नालियों को पुरी तरह से बंद कर दिया है जिससे नालियों की सफाई करना भी सफाईकर्मियों को मुश्किल हो जाती है साथ ही बरसात में पानी सड़को पर खड़ा रहता है इसके साथ साथ दुकानों का सामान भी सड़कों के किनारों पर रख देते है जिससे शहरवासियों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। नगर परिषद को अतिक्रमण पर सख्त करवाई करनी चाहिये।
क्या कहते है नगर परिषद के ईओ : पांवटा साहिब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया की व्यापारियों से कई बार आग्रह किया गया है लेकिन अभी तक व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है।नगर परिषद अब जल्द ही अतिक्रमण पर कारवाई करने जा रहा है।