सिरमौर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी को 380 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा पुत्र दुलाराम निवासी कुपवी शिमला उम्र 23 वर्ष को नाहन शिमला रोड पर दोसड़का पर सिरमौर पुलिस की एस आई यू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोककर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 380 ग्राम चरस बरामद हुई आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल पंकज चंदेल हेड कांस्टेबल रामकुमार कॉन्स्टेबल शोएब कॉन्स्टेबल नवराज व कॉन्स्टेबल सनी शर्मा शामिल थे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम रंग ला रही है तथा नशा तस्करों मैं सिरमौर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है तथा अब तक सैकड़ों नशा तस्कर सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि लोग भी नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को जानकारी देकर पुलिस की इस मुहिम में हिस्सा ले सकते हैं तथा जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा