पांवटा साहिब : हरियाणा से अवैध रूप से इलाके में पहुँच रहे ईटों के ट्रैक्टर

उपमंडल पांवटा साहिब में बिना जरूरी दस्तावेज के अवैध रूप से हरियाणा से ईटों के ट्रेक्टर पहुच रहे है । इन ट्रैक्टरों को हरियाणा और हिमाचल सीमा द्वारा पर नही रोका जा है। प्रति दिन यह ट्रेक्टर रोजाना ईटों से लद कर पांवटा की गलियों में ईटों को बेंचते नजर आ रहे है । लोगो को इन ईटों बेचनें वाले से चोरी का भय है |जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब निवासी जगदीप शर्मा,दलवीर ,गुरुमीत,अमरजीत, विपन आदि ने बताया कि पांवटा साहिब में पिछले 2 महीनों से लगातार हरियाणा से पांवटा साहिब में ईंट से लदे ट्रक्टर पहुच रहे है ।

उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर तारूवाला मे ईटों को बेचनें पहुँचा तो उन्होंने ट्रेक्टर चालक से ईटों की जानकारी ली तो उसने बताया कि वह हरियाणा से ईटों को ला रहे है । तब उन्होंने ट्रक्टर चालक से ईटों के जरूरी दस्तावेज पूछे तो वह दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा । लोगों ने बताया कि यहां पर रोजाना हरियाणा से बिना दस्तावेज के ईंटे बेची जा रही है । उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से ईट बेचने आ रहे लोग दिन में घर घर का दरवाजा खटखटा कर ईट खरीदने के लिए कहते हैं । ऐसे में लोगों ने आपत्ति जताई है कि बिना जरूरी दस्तावेजों के हिमाचल में किस तरह से यह लोग पहुंच रहे हैं । ऐसे में उन्हें घर मे चोरी का भी खतरा सत्ता रहा है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पांवटा साहिब के देवी नगर के शिवाजी कॉलोनी में बिना दस्तावेज के ईंट बेचने आए थे और वही लोग रात को चोरी करते हुए भी पकड़े गए थे तो ऐसे में अब उन्हें भी चोरी का ख़तरा सता रहा है । उन्होंने बताया कि यदि इस तरह से बिना दस्तावेजों के ही शहर में बेची जा रही है तो ऐसे में आबकारी एवं कराधान विभाग को भी हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा है वही ओवरलोड ट्रैक्टर आ रहे हैं जिनको बैरियल पर भी नहीं रोका जा रहा ना ही उनका चालान अभी तक ट्रैफिक पुलिस काट रही है । जबकि हिमाचल ओर हरियाणा सीमा पर उक्त विभाग का पेहरा भी है । ऐसे में लोगो ने आबकारी एवं कराधान विभाग से आग्रह किया है कि वह बाहरी राज्यों से आ रहे ईंट से भरे ट्रेक्टर को बिना दास्तवेज के हिमाचल की सीमा में प्रवेश न होने दे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!