पावटा साहिब : डीएसपी वीर बहादुर की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी क्लब कि मीटिंग हुई संपन्न

आज पुलिस स्टेशन पावटा साहिब में डीएसपी वीर बहादुर की अध्यक्षता में रोड सेफ्टी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष व रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों  सहित  ऑटो यूनियन , टैक्सी यूनियन , रिक्शा यूनियन , पिकअप यूनियन के अध्यक्षयो  ने हिस्सा लिया

मीटिंग  में इन बातों पर चर्चा की गई की बाजार में सुबह 8:00 बजे से पहले तथा रात को 8:00 बजे के बाद लोडिंग तथा अनलोडिंग की जाए , रिक्शा तथा ऑटो की पार्किंग बद्रीपुर चौक विश्वकर्मा चौक तथा बांगरण चौक से 50 मीटर साइड में की जाए तथा मेन बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए ट्रैफिक को वनवे किया जाए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित की जाए शहरी इलाके में स्पीड लिमिट को सख्ती  से लागू किया जाए टैक्सी को हायर करने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाए ताकि कोई भी दुर्घटना ना हो सभी गाड़ियों पर नंबर प्लेट सही तरीके से लगे हो तथा सभी के कागज दस्तावेज पूरे हो तथा को भी डांस के अनुसार सभी लोग मास्क पहने तथा किसी भी इलाके में अवैध पार्किंग ना की जाए |

अगली मीटिंग के लिए भी कुछ पॉइंट फिक्स  किए गए हैं तथा इसमें प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों नगर पालिका के अधिकारियों पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों व एक्साइज विभाग के अधिकारियों तथा व्यापार मंडल के साथ मिलकर इन सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तत्पर कार्य कर रही है तथा जनता भी पुलिस का सहयोग करें |

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!