( जसवीर सिंह हंस ) आज शाम को सी.आई.ए. स्टाफ व पुलिस के जॉइंट कारेवाही में एक बड़ी सफलता हाथ लगी | ये सारी कारेवाही को सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान की देखरेख में अंजाम दिया गया | बांगरण चोंक के समीप बंगाली डॉक्टर को भारी मात्रा में नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है |
पुलिस से प्राप्त सूत्रों के मुताबिक सी.आई.ए. स्टाफ व पुलिस ने बांगरण चोंक के समीप कृषि एस.बी.आई बैंक क सामने वाली गली में स्थित एक बंगाली डॉक्टर की दुकान से करीब 10200 करीब नशे की गोलिया व कैप्सूल बरमाद किये है | दस हजार दो सो के करीब नशे की गोलिया व कैप्सूल मिलना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है | पकडे गये बंगाली डॉक्टर का नाम शुशान गोलदार बताया जा रहा है व ये इसी व्यक्ति को पहले भी पुलिस ने नशे के कारोबार में पकड़ा था था व इसको कोर्ट से सजा भी हुई थी परन्तु जेल से आकर ये फिर नशे के कारोबार में लग गया |
गोरतलब है कि सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान इससे पहले भी नशे के कारोबारियों के लिए खोफ बन चुके है व उन्होंने नशे के कारोबारियों को पकड़ने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रखी है व काफी हद तक सिरमौर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में सफल भी हुए है | परन्तु जो लोग इससे बाज नहीं आ रहे उनको सलाखों के पीछे पहुचाया जा रहा है |
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि बंगाली डॉक्टर जिसका नाम शुशान गोलदार है को भारी नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है | व पुलिस की नशे के खिलाफ मुहीम ऐसे ही जरी रहेगी उन्होंने आम जनता से ऐसे नशे के कारोबारियों की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की है |