पावंटा साहिब : सिरमौर के पुलिस अधिक्षक आजय कृष्ण शर्मा की अनोखी पहल , चार राज्यो की पुलिस मिलकर रोकेगी अपराध

सिरमौर के पुलिस अधिक्षक आजय कृष्ण शर्मा की अनोखी पहल पर आज अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर की अध्यक्षता में पावंटा साहिब में अंतरराज्जीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीर बहादुर, उपमण्डल पुलिस अधिकारी, पावंटा साहिब, सुभाष चन्द, उप-पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर, दीपक सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक, देहरादून, निरीक्षक अमन कुमार, पंचकुला, निरीक्षक महेन्द्र सिंह, पंचकुला, निरीक्षक राजीव, विकासनगर, निरीक्षक विजय कुमार, प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला, उप निरीक्षक अजब, सहारनपुर, उप निरीक्षक जसबीर सिंह, सहारनपुर तथा उप निरीक्षक राजेश पाल, अति0 प्रभारी थाना पांवटा साहिब, जिला सिरमौर नें भाग लिया।

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड़ तथा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों द्वारा संगठित अपराध/नेटवर्क, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अंतरराज्जीय सम्पर्क नेटवर्क, मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त उद्धघोषित अपराधियों, नशीले पदार्थों का तस्करी में शामिल अपराधियों, बिना पर्ची के दवाईयां बेचने वाले मैडिकल स्टोर का संयुक्त निरीक्षण, अंतरराज्जीय चैक पोस्टों पर संयुक्त नाका लगाकर अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतू, चोरी, डैकती व सेंधमारी में संलिप्त अपराधियों की सूचना परस्पर सांझा करने, सीमा क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा विशेष तौर पर संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए रणनीति भी तैयार की गई। हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों को निष्पक्ष करवाने हेतु अंतराज्जीय सीमाओं पर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतू और ऐसी गतिविधियों पर सतर्कता रखने के लिए भी चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि अपराधों की रोकथाम, परस्पर सूचनाऐं सांझा करने, अपराधियों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतू इस प्रकार की बैठकों का नियमित रूप से प्रत्येक माह में आयोजन किया जाऐगा। परस्पर सूचनाओं को शीघ्र आदान- प्रदान के लिए पुलिस अधीक्षक/उप-मण्डल पुलिस अधिकारी/प्रभारी थाना स्तर पर Whatsapp Groups का सृजन भी किया गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!