( जसवीर सिंह हंस ) शहर के देवी नगर में स्थित व विवादों में रहने वाला प्रियांशी हॉस्पिटल फिर दोबारा विवादों में आ गया है पहले भी हस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही के कई मामले दर्ज हैं परंतु अस्पताल का डॉक्टर फिर भी इलाज में कोताही बरत रहा है इस बार इलाज में लापरवाही के चलते 3 वर्ष की बच्ची के मौत के आरोप डॉक्टर के ऊपर लगे हैं |
मिली जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए देवी नगर स्थित प्रियांशी हॉस्पिटल में लाया गया था परंतु हस्पताल पर आरोप लगे हैं कि बच्ची को दवाइयों का ओवरडोज गया दिया गया तथा सही इलाज नहीं किया गया जिसके बाद बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तथा आनन-फानन में बच्ची को सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई |
वहीं मामले में पुरुवाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय रघुवंशी अपनी टीम सहित मत्तरालियो की सुदर्शन कॉलोनी जहां पर बच्ची का निवास है पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं वहीं बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा वहीं एसएचओ विजय रघुवंशी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि अस्पताल के खिलाफ पहले भी इस तरह इलाज में लापरवाही के कई के मामले दर्ज हैं तथा अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा आरोपी डॉक्टर से भी पूछताछ की जाएगी