पुरुवाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है गत रात भी एसएचओ ने स्वयं हरिपुर टोहाना में नाका लगाकर सभी वाहनों की जांच की तथा 28 वाहनों के भी चालान किए वही एक डंपर को कागज ना होने के कारण सीज भी किया गया
इसी दौरान लगभग 120 वाहनों के डॉक्यूमेंट भी चेक किए गए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि अवैध डंपर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा रात को 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक की डंपर को आने जाने की परमिशन दी जाएगी दिन के समय यदि कोई भी डंपर अवैध रूप से आता जाता मिला तो उसको सीज कर दिया जाएगा |