4 दिन के भीतर हत्या के दूसरे मामले में पांवटा साहिब छेत्र में सनसनी फैला दी है। यहां पुरूवाला थाने क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। और मामले को दुर्घटना का रंग देने के लिए सबको मोटरसाइकिल सहित सड़क के किनारे फेंक दिया लेकिन पुलिस ने महेश 3 घंटे में ही हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया और हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।वही कल फॉरेंसिक टीम भी मौके का मुआयना करेगी
पांवटा साहिब के पुरुवाला थाने के तहत एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। और माम ले को सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया। लेकिन पुरुवाला पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सिर्फ तीन घंटों में ही मामला सुलझा लिया और पत्नी के प्रेमी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम प्रसंग के इस मामले में पुलिस ने महज 3 घंटों में महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की तफ्तीश के लिए जिला पुलिस कप्तान खुशहाल चंद शर्मा खुद भी मौके पर पहुंचे और मामले में चल रही जांच की जानकारी ली।
बाहर हाल रामदास केशव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नहान भेजा गया है। बताते चलें कि प्रेम प्रसंग में हत्या के इस मामले को सड़क दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी और उसके प्रमी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार की रात को रामदास की हत्या की और वारदात को सड़क दुर्घटना का रूप देना के शव को मोटरसाइकिल समेत घर के समीप सड़क पर फेंक दिया। ताकि मामला सड़क दुर्घना का प्रतीत हो। लेकिन पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की और महज 3 घंटे में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारों तक पहुंच गए। पूछ ताछ में पता चला है कि रात को राम दास जब सो गया तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी अश्वनी को घर पर बुलाया और दोनों ने चुपचाप रामदास का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले पतिपत्नी में अश्वनी से प्रेम प्रसंग के चलते लगातार झगड़ा होता रहता था।