पावटा साहिब के भाटा वाली से महिला कमलेश देवी पत्नी हरीश यादव आज शाम को लापता हो गई है परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई कर महिला की तलाश में जुट गई है
वही परिजन अपने स्तर पर भी महिला को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं आप भी खबर शेयर कर महिला को ढूंढने में पुलिस की मदद कर सकते हैं वहीं महिला दिखने पर आप पुलिस स्टेशन में संपर्क कर सकते हैं या परिजनों को 9318701090 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जनता से अपील की जाती है कि यदि महिला दिखे तो पुलिस स्टेशन या महिला के परिजनों को फोन कर सूचना दें