देर रात रेणुका जी पुलिस ने एस एच ओ देवी सिंह के नेत्र्तव में बड़ी सफलता हासिल कि है पुलिस ने अवैध शराब की 54 पेटियां बरामद की है कार से यह अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है | पुलिस ने HR03S-5541 गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से में कुल 648 बोतल संतरा देसी शराब ओन्ली for सेल इन हरियाणा बरामद हुई | वही गाड़ी नंबर HP17D-6822 के चालक सुरेंद्र पाल पुत्र जाती राम निवासी काठगढ़ दादाहु को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी शराब की गाड़ी को पायलट कर रहा था तथा यह शराब की खेप उसने आगे सप्लाई करनी थी |
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया है वहीं HR03S-5541 गाड़ी का ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर की है एसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस थाना रेणुका जी मैं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा