नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने दी दीपावली पर्व की बधाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व पर बधाई दी हैं । कश्यप ने कहा कि यह दीपावली देश के लिए ऐतिहासिक दीपावली हैं । क्यों कि इस दीपावली राम मन्दिर का कार्य भी आरम्भ हुआ हैं ।

इस बार की दिपावली ऐतिहासिक हैं । क्योंकि इस बार भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्म स्थली अयोध्या में एक बार फिर राम मंदिर का कार्य शुरू हुआ हैं । मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सासंद सुरेश कश्यप ने प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई दी है । उन्होंने प्रदेश वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह पर्व नियमों के तहत मनाया जाए । ताकि सक्रमण से भी बचा जा सकें । उन्होंने कहा कि इस बार की दीपावली ऐतिहासिक हैं । क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम चन्द्र भगवान के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया गया हैं ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!