शिलाई पुलिस स्टेशन में पीड़िता शिल्पा (काल्पनिक नाम) निवासी थाना शिलाई जिला सिरमौर कि शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है कि “मनमोहन सिह तोमर निवासी शिलाई जिला सिरमौर कई बार इसका पीछा कर चुका है तथा यह इससे जबरदस्ती शादी करने की बात कहता है। इसके मना करने के बावजुद यह मई 2020 की रात को नशे मे धुत होकर इसके घर आया था, जो इसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया था। लेकिन इसके बावजुद भी यह इसका कई बार पीछा कर चुका है
दिनाक 17-11-20 को भी यह इसके घर के आँगन मे शाम को छिप कर आया व आँगन मे आकर इसको घुरने लगा तथा धमकी दी “ कि या तो तु मुझसे शादी कर नही तो तुझे व तेरे परिवार वालो को नही छोडुगा।“ यह बार बार इसका पीछा करके इसे तंग करता है । इसे व इसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी देता है। मामले कि पुष्टि करते हुए डी एस पी वीर बहादुर ने बताया कि मामले में क़ानूनी कारेवाही कि जा रही है |