पावटा साहिब में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर ट्रैफिक पुलिस मैं तैनात कॉन्स्टेबल विनीत द्वारा ट्रिपल राइडिंग कर रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोकना महंगा पड़ गया विश्वकर्मा चौक पर यातायात चेकिंग ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मोबीन निवासी रामपुर घाट पांवटा साहिब ने हाथापाई की और ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ डाली यही नहीं आरोपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया
पुलिसकर्मी के चिल्लाने पर साथी पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों ने आरोपी के चंगुल से पुलिसकर्मी को छुड़वाया मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है