पावटा साहिब के नारी वाला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर सड़क किनारे खड़े दो युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल डाला इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि दोनों युवक लैबोरेट फार्मा कंपनी में एक ठेकेदार के पास नौकरी करते थे
मिली जानकारी के अनुसार माफीद उम्र 20 वर्ष पुत्र शरीफ निवासी लखीमपुर खीरी कि इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई वही मोहम्मद शाहवान उम्र 20 वर्ष पुत्र जाहिद निवासी लखीमपुर खीरी की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों को 108 एंबुलेंस की सहायता चालक संजय ठाकुर व ईएमटी संदीप द्वारा सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर एक युवक को मृत घोषित किया गया है तथा दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है एक्सीडेंट के बाद तेज रफ्तार डंपर मौके पर ही पलट गया था तथा डंपर का चालक मौके से फरार हो गया है ज़िसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा