सिरमौर पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए नई तरकीब निकाली है. पुलिस ने पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक, परशुराम चौक बाजार और विश्वकर्मा चौक, अग्रसेन चौक पर पुलिस छह कटआउट लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है.पुलिस अधीक्षक खुशाल चंद ने बताया कि पूरे जिले में अभी तक मास्क नहीं पहनने वाले करीब 16 सौ लोगों के चालान काटे गए है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ ही मास्क पहनने की भी अपील कर रही है. इसी कड़ी में सिरमौर जिले के नाहन, रेणुका, संगड़ा, पांवटा साहिब के बाजार में कटआउट लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि बाजार में पुलिसकर्मी के रूप में कटआउट लगाया गया है. जिसके दोनों तरफ संदेश लिखे गए हैं कि बाजार में बिना मास्क के नजर आए तो 1 हजार रुपए का चालान कटेगा. वहीं, दूसरी ओर मास्क पहने और सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारियां दी गई है.पावटा साहिब पुलिस के तेज तरार पुलिस कर्मचारी मनोज तोमर और नितीश चौहान लोगो को मस्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे है |
COVID-19 महामारी से बचाव के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाते रहे हैं । इसी कड़ी अंतर्गत सिरमौर पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर नाहन, पांवटा साहिब, काला-आम्ब, माजरा तथा रेणुका जी के भीड़-भाड़ वाले अलग-2 स्थानों पर Cut-Out लगाए गए हैं जिनके माध्यम से लोगों को मास्क पहनने , उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने के लिए नाहन तथा पांवटा साहिब में पुलिस जवान विशेष रूप से Ceremonial Dress में Patrolling भी कर रहे हैं । गौरतलब है कि जिला सिरमौर में मास्क न पहनने वाले लोगों तथा इधर-उधर थूकने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अभी तक 1734 चालान करके 9,28,100 जुर्माना भी वसूल किया गया है ओर नियमों कि उलंघना करने वाले ऐसे तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाया गया है।