(अभिजोत सिंह ) एस पी विजिलेंस शिमला की अगुवाई में विभाग की टीम ने सोलन आरटीओ मोहन लाल मेहता को परवानू से 20,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग को कसोली निवासी रोहित ने शिकायत की थी कि आरोपी उससे बस के रूट को मोड़ीफ़ाई करने की एवज में बीस हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और मोहन लाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार कसूली निवासी रोहित परवानू बाग रूट बस चलनी बंद हो गयी थी। बस के रूट को मोड़ीफ़ाई करने के लिए रोहित ने आरटीओ कार्यालय मे आवेदन किया। मगर आरटीओ ने इस काम की एवज में उससे बीस हजार की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद रोहित ने विजिलेंस विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कारवाई।विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और मोहन लाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विजिलेंस श्वेता ठाकुर ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया की विभाग की टीम ने मोहन लाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।