फाइट फॉर फार्मर कमेटी के आह्वान पर गुरु गोविंद सिंह बद्रीपुर चौक पर सैकड़ों किसान आंदोलन समर्थक इकट्ठा हुए तथा राष्ट्रव्यापी कॉल के अंतर्गत एक नए तरीके के साथ स्थानीय जनता तथा आवागमन कर रहे लोगों से किसान आंदोलन के प्रति समर्थन मांगा।
आवाजाही करती गाड़ियों पर दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक पुष्प वर्षा की गई, गुलाब के फूल भेंट किए गए तथा वाहन चालकों से समर्थन के रूप में हॉर्न बजाने की अपील की गई।
इस बारे में स्थानीय जनता का पूरा उत्साह तथा समर्थन उमड़ कर सामने आया व लोगों ने स्वेच्छा से अपनी अपनी गाड़ियों पर किसान आंदोलन समर्थन के स्टीकर लगवाए।
सरल भाषा में छापे गए किसान आंदोलन के आंकड़े तथा किसानों के दर्द को पैंफलेट के माध्यम से भी सभी के बीच में प्रेषित किया गया।
इस दौरान सभी को संबोधित करते हुए तीन काले कृषि कानूनों की वापसी हेतु जनता से समर्थन की अपील की तथा उनको इस देश में किसान की कितनी अहमियत है,उसके बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा कि गाड़ियों में सफर कर रहे महिलाओं बच्चों के बीच में चॉकलेट वितरण भी किया और जिन लोगों ने आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया उनको गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्थानीय पुलिस के जवानों को भी फूल तथा पुष्प वर्षा से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर फाइट फॉर फार्मर कमेटी के संयोजक अनेंदर सिंह नॉटी, अध्यक्ष गुरजीत सिंह नंबरदार, महासचिव हरप्रीत खालसा, चरणजीत जैलदार, हरीश चौधरी, परमजीत बंगा, संदीप बत्रा, रविंद्र पाल सिंह खुराना, इंद्रजीत चावला, इकबाल सिंह, अमीर बिरला, अलीम खान, मान सिंह चौधरी, सरदारी लाल, परमजीत, लवली, सरबजीत, कुलविंदर सैनी, प्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, अमृत सिंह सहित सैकड़ों किसान आंदोलन समर्थक तथा वालंटियर हाजिर रहे।
वहीं, तीन कृषि बिलों के विरोध में हिमाचल किसान सभा ने नेशनल हाई-वे 72 पर पांवटा साहिब के बाई पास चौक पर सांकेतिक चक्का जाम कर धरना दिया। इस मौके पर किसान नेताओं ने नेशनल हाइवे के बीचों बीच बैठ कर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश अल्प संख्यक वित्तीय निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार तपेंद्र सिंह व गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में हिमाचल किसान सभा के सदस्यों ने पांवटा साहिब के बाई पास चौक पर सांकेतिक चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
किसान नेता व बीडीसी सदस्य गुरविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि किसान यूनियन तीनों काले कृषि कानून रद्द करने की मांग करती हैं। उन्होंने अपनी मांगों के पक्ष में नारेबाज़ी भी की।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई व प्रदर्शनकारियों को हटा कर जाम खुलवा दिया।
बता दें कि पोंटा साहब के सबसे ज्यादा व्यस्त चौक बाईपास पर चक्का जाम किया गया था। इस चक्का जाम में जहां पर आम ट्रैफिक बाधित हुआ, वहीं बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहा।












