कांग्रेस केंद्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजराती मुकेश अंबानी को रिलायंस पेट्रोल पंप के जरिए लाभ पहुंचाने के आरोप लगाती रही है वही देर रात तारूवाला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर कम तेल डालने को लेकर हंगामा हुआ
बाता मंडी का एक ट्रक मालिक अपने ट्रक में तेल डलवाने के लिए तारूवाला स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर देर शाम पहुंचा ट्रक मालिक का कहना है कि उसकी गाड़ी के तेल की टंकी में पहले से ही 60 लीटर में तेल था वह उसने मुंबई के लिए अपनी गाड़ी में दवाइयां भरी हुई थी तथा उसने अपनी गाड़ी में तेल डलवाने के लिए ₹25000 की पेमेंट पेट्रोल पंप पर अपने एटीएम कार्ड से की उसकी गाड़ी में 300 लीटर तेल भरा जाना था क्योंकि उसके तेल की टंकी 360 लीटर की है जबकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उसमें 347 लीटर तेल भारत ने का दावा किया गाड़ी मालिक का आरोप है कि पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल ही कम भरा जाता है
वही भारी संख्या में ट्रक मालिकों के इकट्ठा होने के बाद सिरमौर ट्रक यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष जसमेर सिंह बोरा व वर्तमान उपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे तथा ट्रक मालिकों के पक्ष में पेट्रोल पंप मालिक का विरोध किया यही नहीं ट्रक मालिक के अनुरोध पर तेल चेक करने के बावजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों व मैनेजर द्वारा गाड़ी से सारा तेल वापिस ड्रम में निकाल लिया गया बावजूद दबाव बनाने के लिए उसने पुलिस को फोन कर दिया वही एस एच ओ संजय शर्मा ने बताया कि लिखित शिकायत दोनों पक्षों की तरफ से मिली है संबंधित माप तोल विभाग को मशीन की जांच के लिए लिखा जाएगा वही पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि तेल डालने में कोई गड़बड़ी नहीं की गई तथा ट्रक में पूरा तेल डाला गया है
गौरतलब है कि किस आंदोलन आंदोलन के चलते कई जगह पर किसानों ने रिलायंस के पेट्रोल पंप पर बंद करवाए हुए हैं पावटा साहिब में रिलायंस का यह पेट्रोल पंप तक चल रहा है तथा इस पर भी माप तोल माप तोल के नियमों के उल्लंघन के गंभीर आरोप लग गए हैं अब देखना होगा कि संबंधित विभाग इस पर क्या कड़ी कार्रवाई करेगा












