पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा जिला में गुमशुद्धा व्यक्तियों की तलाश हेतू दिनांक 01.02.2021 से दिनांक 28.02.2021 तक विशेष अभियान चलाया गया हैं तथा इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमण्ड़ल स्तर पर गुमशुद्धा व्यक्तियों की तलाश हेतू विशेष टीमों का गठन किया गया हैं। इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमण्ड़ल, पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने थाना पांवटा साहिब क्षेत्र से गुम हुई चार लड़कियों को तलाश करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि पुलिस उपमण्ड़ल राजगढ़ के अन्तर्गत गुम हुए व्यक्तियों में से तीन व्यक्तियों की तलाश की गई हैं। जिसमें दो महिलाऐं और एक पुरूष शामिल हैं। इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमण्ड़ल, पांवटा साहिब के अन्तर्गत निम्न गुमशुद्धा व्यक्तियों/महिलाओं की तलाश की हैं-
- कुमारी शबनम पुत्री नैम निवासी बेहड़ेवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0, उम्र 21 साल दिनांक 30.01.2021 से गुम थी जिसे दिनांक 04.02.2021 को पुलिस टीम द्वारा तलाश कर के उसके परिजनों से मिलाया हैं।
- सोनाक्षी पुत्री ध्यान चन्द निवासी भूपपूर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर,हि0प्र0 दिनांक 26.11.2020 से गुम थी, जिसे दिनांक 06.02.2021 को हरिद्वार से तलाश कर के उसके परिजनों से मिलाया हैं।
- कुमारी मधुबाला निवासी गांव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि0प्र0 उम्र 23 साल दिनांक 05.10.2020 को बिना बतलाए घर से चली गई थी। जिसकी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना पांवटा साहिब में दर्ज हुई थी। पुलिस टीम ने इसे करनाल से तलाश कर के इसके परिजनों से मिलाया हैं।
- कुमारी बर्षा निवासी गांव भाटांवाली, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 दिनांक 15.01.21 को अपने घर से बिना बतलाए कहीं चली गई थी। जिस पर उसके परिजनों ने उसकी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना पांवटा साहिब में दर्ज करवाई थी। पुलिस टीम ने उक्त गुमशुद्धा लड़की को यमुनानगर से तलाश कर के उसके परिजनों से मिलाया हैं।
पुलिस उपमण्ड़ल राजगढ़ स्तर पर निम्न गुमशुद्धा व्यक्तियों/महिलाओं की तलाश की गई हैं-
- श्री जगदीश पुत्र श्री चिरजींव लाल निवासी माजरी, तहसील होशियारपुर, पंजाब हाल निवासी कोटला -पंजोला, तहसील पच्छाद जिला सिरमौर, उम्र 38 साल दिनांक 18.12.2020 को गुम हुआ था, जिसे दिनांक 02.02.21 को तलाश कर के उसके परिजनों को मिलाया हैं।
- श्रीमती भावना देवी निवासी शेरशॉग डाकघर मानगढ़, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, उम्र 21 साल दिनांक 25.06.20 को बिना बतलाए घर से चली गई थी, जिसकी गुम होने की रिपोर्ट थाना पच्छाद में दर्ज की गई थी। पुलिस टीम ने दिनांक 05.02.2021 को तलाश कर के उसके परिजनों से मिलाया हैं।
- श्रीमती मनीषा निवासी सराहां, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, उम्र 29 साल दिनांक 25.01.2021 को बिना बतलाए घर से चली गई थी, जिसे दिनांक 05.02.2021 को तलाश कर के उसके परिजनों से मिलाया हैं।
जिला में गुमशुद्धा व्यक्तियों/महिलाओं की तलाश के लिए यह अभियान दिनांक 28.02.2021 तक जारी रहेगा तथा प्रत्येक गुमशुद्धा व्यक्ति/महिला की तलाश करने के हर मुमकिन प्रयास किए जाएगें। गुमशुद्धा महिलाओं की तलाश हेतू विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि गुम हुई महिलाओं को उनके परिजनों से मिलाया जा सके और यदि किसी महिला के साथ कोई अपराध घटित हुआ है तो आरोपियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही का जा सके।










