बिजली की आंख मिचौली से नगर के लोग परेशान हो गये है | जिला सिरमौर के पांवटा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बिजली अधिकतर समय गुल रहती है शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीण इलाकों में में बिजली बार- बार आती जाती रहती है। जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे। क्षेत्र में भी बिजली की आंख – मिचौली ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। विधुत विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति भले ही ठीक करने के दावे किए जा रहे हो पर समस्याएं रोजाना सामने आ रही है |
बार-बार बिजली की कटौती देखने को मिल रही है | बिजली की आंख में चोली छात्र और छात्राओं को भी भारी पड़ रही है रात के समय दिये की रोशनी में पढने को मजबूर है वही दो छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि ना तो टीवी में उनके कार्टून चल पा रहे हैं और ना ही सही ढंग से पढ़ पा रहे हैं उन्होंने कहा इस समस्या का समाधान होना चाहिए
ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित होने से लोग परेशान हैं। गांव में बिजली बार- बार आती जाती रहती है। जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे। क्षेत्र में भी बिजली की आंख – मिचौली ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। विद्युत वितरणवभाग को कई बार शिकायत कर चुके है पर व्यवस्था में ज्यादा सुधार नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बार-बार गड़बड़ा रही है। जिसे लेकर लोग खासे परेशान हैं। गांव में प्रतिदिन बार-बार बिजली का आना जाना लगा रहता है।
वही एक दुकानदार से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली के बार बार कट व्यापारियों को भी परेशानी बन रहे हैं कामकाज पहले भी ठप है ऐसे में बिजली और दुकानदारों के लिए परेशानी बन रही है उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण विभाग को इस बारे में संज्ञान लेना चाहिए ताकि रोजाना समस्या झेल रहे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो
पर पूरे जिले में बिजली की आंख में चोली विद्यार्थियों के लिए दिन पर दिन परेशानी बन रही है लोगों के घरेलू कार्य बाधित हो रहे हैं और व्यापारियों के लिए भी बिजली बड़ी परेशानी बन रही है ऊर्जा मंत्री सिरमौर जिले के लिए ऐसी नीतियां बनाएं ताकि आने वाले समय में पूरे जिले में बिजली की परेशानी नहीं आए |










