पांवटा साहिब : पांवटा मे उत्तर भारत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू , शिवाजी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल क्लब इस बार करवा रहा सिल्वर जुबली आयोजन

पांवटा साहिब के नगर परिषद खेल मेदान मे शिवाजी स्पोर्टस एण्ड कल्चरल क्लब के सोजन्य से आयोजित उत्तर भारत स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। यह पांवटा मे क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होती है। इस बार क्लब 25वीं सिल्वर जुबली वीर शिवाजी उत्तर भारत क्रिकेट ट्राफी का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जियोन लाईफ़ साईंसिज के एमडी सुरेश गर्ग और जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के प्रधान हरविन्द्र कुमार ने विधिवत किया। क्लब के अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने बताया कि क्लब पिछले 24 सालों से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इस बार 25वीं प्रतियोगिता है।

उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता की बदौलत पांवटा साहिब से कई लड़के आगे बढ़ें है तथा कई युवा रणजी ट्राफी भी खेल चुके है। पांवटा के ही एक क्रिकेट खिलाड़ी गुरविन्द्र सिंह रणजी खेल रहे है। और बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता मे पूरे उत्तर भारत से क्रिकेट की बेहतरीन टीमें आती हैं। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों मे होगी। पहले चरण मे जिला सिरमौर की 16 टीमें आपस मे जोर आजमाईश करेगी जबकि दूसरे चरण मे उत्तर भारत स्तर की 16 टीमें आपस मे भिडेंगी। दोनों वर्ग की विजैता टीमें फाईनल खेलेगी। इसमे प्रथम आने वाली टीम को ट्राफी व नकद इनाम 31 हजार रूपये तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी 15 हजार रूपये नकद इनाम व ट्राफी प्रदान की जाएगी। यह प्रतियोगिता करीब एक माह तक चलती रहेगी। प्रतियोगिता का पहला मेच विकासनगर और यमुनानगर की टीम के बीच शुरू हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे आयोजन मे सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होनें कंपनी की तरफ से सहयोग के लिए एक लाख रूपये राशि देने की घोषणा की और युवाओं को खेल भावना बनाए रखने का आह्वान किया। इस मौके पर पार्षद रविन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र कुमार सहित, सुंदर लाल मेहता, रेणु डोगरी, जीवन प्रकाश जोशी, संदीप बत्रा, अश्वनी राय, कर्मवीर सिंह, जेई विद्युत बोर्ड महेश चौधरी, बब्बू आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!