पांवटा साहिब में 350 किलो नशीला चुरा पोस्त को लेकर तीसरे दिन भी पुलिस किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय नशा तस्कर जो पहले भी भुक्की तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं इस सारे केस में आरोपी है तथा पुलिस को उनके नाम भी मालूम हो चुके हैं परंतु अभी तक पुलिस तस्करों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है तथा ट्रक मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग ट्रक मालिक से ट्रक मांग कर ले गए थे वही लोग इस सारी तस्करी को अंजाम दे रहे थे
वही इतने बड़े मामले में अभी तक पुलिस अधिकारियों ने कोई ऐसा एस आई टी भी गठित नहीं की है जिसकी मांग उठाई जा रही है क्योंकि इतने बड़े मामले का पर्दाफाश करने के लिए नशा तस्कर राजनीतिक दबाव भी बनवा सकते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नशा तस्करी का पर्दाफाश करने के लिए राजनीतिक दुश्मनी ही पुलिस के लिए मददगार बनकर सामने आई थी अब देखना यह होगा कि बड़े नशा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार करेगी या फिर मामला लंबा खींचा जाएगा वही कानूनी विशेषज्ञों की मानें तो इतनी बड़ी भुक्की बरामदगी मामले में किसी कोर्ट से भी आरोपियों को अंतरिम जमानत मिलने की उम्मीद कम है
आपको बता दें कि पांवटा साहिब में वीरवार को सुबह तड़के 200 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने पकड़ा था वहीं देर शाम डेढ़ सौ किलो और चुरा पोस्त पुलिस ने यमुना किनारे से बरामद किया लेकिन इतनी बड़ी नशे की खेप मिलने के बावजूद भी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को भी आरोपी नहीं बना पाई है ।
बताते चलें कि जिस ट्रक में 200 किलो चूरा पोस्त बरामद पुलिस ने किया था उसका ड्राइवर भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है जैसे-जैसे समय बीतेगा इस मामले में गिरफ्तारियां और भी मुश्किल होती चली जांएगी।
इस बारे में ड़ी एस पी वीर बहादुर ने बताया कि यह बेहद संगीन मामला है जिसमें गहनता के साथ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे।












