हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से हत्या के मामले का विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया था जिसको आज सिरमौर पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी के फरार होने के बाद से ही सिरमौर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश पंजाब में कर रही थी वहीं इस आरोपी की पहचान गुरमिंदर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी फतेहगढ़, जिला लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। यह आरोपी बीमार हो गया था इसके चलते शनिवार को सिरमौर पुलिस चेकअप के लिए आईजीएमसी लाई थी। वहीं देर शाम यह कैदी पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया। वहीं, अब शिमला पुलिस की मदद से सिरमौर पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई थी ।
वहीं पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह फरार कैदी 2018 में नालागढ़ में मर्डर मामले में संलिप्त था। बीते तीन साल से आरोपी केंद्रीय कारागार नाहन जेल में बंद था। शुक्रवार को स्वास्थ्य खराब होने के चलते शनिवार को उसे उपचार के लिए लाया गया। । इधर, पुलिस ने संबंधित थानों के अलावा पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। इसी के साथ एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से हत्या के मामले के विचाराधीन फरार कैदी को आज सिरमौर पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है