पावटा साहिब : करोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव टले

 

 

You may also likePosts

( जसवीर सिंह हंस ) करोना के बढ़ते प्रकोप के बीच STOU के चुनाव  टल गये है आज सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियनके पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है | वही सरकार द्वारा कोरोना कफ्र्यू लगाने के बाद चुनाव टलता नजर आ रहा था तथा लोक डाउन में चुनाव होने असंभव थे इससे पहले भी खबरोंवाला ने कोरोना वायरस के प्रकोप चलते STOU में चुनाव ना करवाने संबंधित खबर प्रकाशित की थी

वही एसडीएम पावटा साहिब  का प्रभार देख रहे एसडीएम शिलाई का कहना है कि उन्होंने पहले ही एक लेटर STOU को भिजवा दिया है जिसमें करोना काल में चुनाव ना करवाने के लिए बोला  गया है वहीं प्रशासन ने भी फिलहाल किसी प्रकार के चुनाव करवाने से इनकार किया है वहीं डीएसपी पावटा साहिब  वीर बहादुर का कहना है कि उनके पास अभी तक चुनाव से संबंधित कुछ भी लिखित में नहीं प्राप्त हुआ है यदि ऐसा कुछ मिलता है तो कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी |

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन चरणजीत सिंह और अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नारंग का कहना है कि कोरोना काल में जहां एक और यूनियन उसके लोग और पूरा शहर संकट झेल रहे हैं ऐसे में चुनाव करवाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है जिसके चलते वह फिलहाल इन चुनावों को कुछ समय के लिए टाल  रहे है तथा कोरोना का असर कम होने के बाद चुनाव करवाए जायेंगे | वीरवार को  पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा और उनके समर्थकों द्वारा बैठक की गई जिसमें बलजीत नागरा ने कहा कि अगर चुनाव को आगे बढ़ाना है तो उसके लिए कुछ गाइड लाइन या कुछ नियम कानून तय किए जाएं |

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन चरणजीत सिंह और अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नारंग का कहना है कि यूनियन में कोरोना काल में भी अच्छा काम किया गया है तथा ऑपरेटरों की भलाई के लिए कार्य किया गया है यही नहीं लोकडाउन के दौरान फंसे ड्राइवर व कंडक्टर को भी रेस्क्यू कर कर यूनियन के उपप्रधान खुद लेकर आए थे तथा इस समय भी करोना काल में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन लोगों को मिलजुल कर यूनियन की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए |

गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2019 को हुए चुनाव का चुनाव सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ था । सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव मे भाजपा को झटका लगा था जिसमें राजिंदर सिंह नारंग ने विजय प्राप्त की। इस जीत में पूर्व प्रधान चरनजीत सिंह चन्नी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई  प्रचार प्रसार में  सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन  के पूर्व प्रधान चरनजीत सिंह चन्नी  कंधे से कन्धा मिलकर राजेन्द्र सिंह नारंग  के साथ चले थे | चरनजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी S T O U  में चेयरमेन के रूप में हुई थी |राजेन्द्र सिंह नारंग ने अपने विरोधी बलजीत सिंह नागरा को 98 मतों से शिकस्त देकर प्रधान पद पर कब्जा किया था ।

गत वर्ष चुनाव होने थे परंतु करोना काल में लोक डाउन के दौरान यह चुनाव नहीं हो सके. 24 अप्रैल 2019 को हुए चुनाव का चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा था अध्यक्ष पद :-कुल – 1190 बलजीत सिंह नागरा- 540राजेंद्र सिंह नारंग- 638जीत- 98 वोट से उपाध्यक्ष पद:-कुल- 1195जसमेर सिंह- 586बलविन्द्र सिंह-588जीत- 2 वोट सेमहासचिव पद:-कुल- 1192कुलदीप खंडूजा- 609विजय कुमार डिंपल- 575जीत- 34 वोट से कोषाध्यक्ष पदः-कुल- 1192भूपेन्द्र सिंह बिंदू-546रेशम कुमार- 632जीत- 86 मतों सेअड्डा प्रभारी पद:-कुल- 1192धनीराम चौधरी-507सरवन सिंह-673जीत- 166 वोट से

गत दिवस भी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर शीर्ष अदालत की टिप्पणी व दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय क्षेत्र व फतेहपुर विधानसभा का उपचुनाव टाल दिया है। चुनाव करवाने को लेकर आयोग अब उचित समय का इंतजार करेगा।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!