पावटा साहिब : पुलिस महानिरीक्षक ने बेहतरीन कार्य के लिए रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों को दिया अवार्ड

पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण खंड शिमला हिमांशु मिश्रा जिला सिरमौर के दौरे पर है जहां पर उन्होंने रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों को CC 1 सर्टिफिकेट प्रदान किये है | गौरतलब है कि यह पुलिस  सहायता कक्ष पुरूवाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत काम करता है तथा बेहतरीन कार्य करने के लिए रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष की पुलिस टीम को यह इनाम दिया गया है पुलिस सहायता कक्ष के इंचार्ज हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल बाबू राम कांस्टेबल अजय व लेडी कांस्टेबल सुनीता देवी ने बेहतरीन कार्य किया है तथा माइनिंग मास्क आदि के पांच लाख  से ज्यादा चालान करें हैं |

You may also likePosts

वही अवैध शराब के तीन केस रजिस्टर्ड किए गए हैं वहीं एक एनडीपीएस का मुकदमा भी दर्ज किया गया है जिसमें 265 नशे के कैप्सूल भी बरामद किए गए थे वही 71 से ज्यादा शिकायतों का भी निपटारा किया गया है काम किया है डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष में पुलिस टीम बेहतरीन काम कर रही है | इस अवसर पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा डीएसपी वीर बहादुर पुरुवाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ विजय रघुवंशी भी मौजूद थे |

 

गोरतलब है की पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ (शिमला), हिमांशु मिश्रा (भा0पु0से0), जिला सिरमौर के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, श्री खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर के साथ जिला सिरमौर की अन्तर्राजीय सीमाओं पर स्थापित सभी 18 नाकास्थलों का दौरा करेगें। उन्होने इस दौरे की शुरूआत में दिनांक 09-05-2021 को उत्तराखण्ड़ की सीमा पर स्थापित नाकास्थल मीनस का दौरा किया तथा उन्होने नाकास्थल पर तैनात पुलिस जवानों का कुशलक्षेम जाना और उनके रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था का जायजा भी लिया। उन्होने नाकास्थल पर तैनात पुलिस जवानों से प्रदेश में प्रवेश कर रहे व्यक्तियों के आवागमन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी हासिल की।

पुलिस महानिरीक्षक महदोय ने नाका डियूटी पर तैनात पुलिस जवानों को अपनी निजी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी चौकसी एवं सावधानी के साथ डियूटी करने एवं कोरोना महामारी से बचाव के लिए डियूटी के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने बारे निर्दिशित किया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने श्री खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर से जवानों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की, जिस पर पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने उन्हे आश्वस्त किया कि डियूटी पर तैनात सभी पुलिस जवानों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए उन्हे सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्राथमिकता के आधार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और साथ ही साथ नाका पर तैनात पुलिस जवानों को सेल्फी स्टीक भी उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि डियूटी पर तैनात पुलिस जवान जिला में प्रवेश कर रहे लोगों से उचित दूरी रखते हुए उनके कोविड़ पास एवं अन्य दस्तावेजो की जांच कर सकें।

इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने पुलिस सहायता कक्ष कफोटा का दौरा भी किया और पुलिस सहायता कक्ष की कार्यप्रणाली को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर के साथ जोंग, किल्लौड़, खोदरी माजरी, यमुना ब्रीज, बहराल, हरिपुर खोल, सुकेती, काला आम्ब इत्यादि नाकास्थलों का दौरा भी किया हैं।

गौरतलब है कि जिला सिरमौर की उत्तराखण्ड़ एवं हरियाणा राज्य के साथ लगने वाली सभी 18 अन्तर्राजीय सीमाओं (मीनस, जोंग, किल्लौड़, खोदरी माजरी, यमुनाब्रीज, बहराल, पल्होड़ी, लोहगढ़, हरिपुर खोल, सुकेती रोड़ काला आम्ब, काला आम्ब चौक, नजद रूचिरा फैक्ट्री त्रिलोकपुर रोड़, नजद साबू सिलैण्ड़र फैक्ट्री त्रिलोकपुर रोड़, उज्जल माजरी, भांगवाली, कौलांवालाभुड़, धमेशा एवं महल प्रीतनगर) को कोरोना कर्फ्यू के चलते हुए सील किया गया हैं ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना महामारी के सन्दर्भ में कर्फ्यू से सम्बधित निर्देशों की सख्ती से पालना की जा सके। वर्तमान में उपरोक्त सभी 18 नाकास्थलों पर 102 पुलिस जवान तथा 44 गृह रक्षकों की तैनाती की गई है। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला सिरमौर के सभी 18 अन्तर्राजीय नाका स्थलों का दौरा करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लेगें। इसके अतिरिक्त वह नाका स्थलों पर तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढाने, उनके रहन-सहन एवं खाने-पीने की सुविधाओं का जायजा भी लेगें।

हिमांशु मिश्रा (भा0पु0से0), पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़ ने जिला सिरमौर में कोरोना महामारी के बहुत तेजी से फैलने और महामारी के कारण प्रतिदिन बढ़ रही मृत्यु दर को लेकर अपनी चिन्ता जाहिर करते हुए सिरमौर की जनता से अपील की हैं कि सभी लोग सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, मास्क पहनें, परस्पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें तथा कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतू प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि कुछ लोग जानबूझकर कोरोना महामारी के सन्दर्भ में जारी नियमों/निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिस कारण पुलिस को समाज की सुरक्षा के लिए उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कानूनी कदम उठाने पड़ रहे हैं, यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।

गौरतलब है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो की अवहेलना करने पर जैसे मास्क न पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करना, सार्वजनिक स्थान पर थूकना इत्यादि को लेकर हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 4098 चालान कर के 25, 43,600/-रूपऐ जुर्माना वसूल किया हैं। इसके अतिरिक्त विवाह समारोह के दौरान नियमों की अवहेलना करने पर हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 15 चालान कर के 63000/-रूपऐ जुर्माना वसूल किया हैं। साथ ही साथ कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों की अवलेहना करते हुए दुकानें खोलने पर पांच दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 19000 रूपऐ जुर्माना किया हैं। विवाह समारोह इत्यादि की चैंकिग तथा कर्फ्यू नियमों की अनुपालना हेतू उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारियों के नियन्त्रण में प्रत्येक थाना स्तर पर उड़नदस्तों का गठन किया गया है  और जिन्हे 24X7 सक्रिय रहते हुए नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतू निर्दिशित किया गया हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!