मानपुर देवड़ा में खनन माफिया के ऊपर खनन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है मानपुर देवड़ा में उतराखंड सीमा पर रहे अवैध खनन पर खनन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है वही इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है | मानपुर देवड़ा में खनन विभाग की टीम के द्वारा आज एक डम्पर एक ट्रैक्टर को सीज किया गया है जिसे कोर्ट में पेश किया जायेगा माइनिंग गार्ड विकेश चौहान नीरज शर्मा और अनुज कुमार की टीम खनन माफीय़ा पर कार्रवाई में जुटी हुई है
जिला खनन अधिकारी एम ओ सुरेश भारद्वाज के दिशा निर्देश के अनुसार लगातार अवैध खनन करने वालों पर छापेमारी की जा रही है । उसी कड़ी में यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए वाहनों को माइनिंग विभाग की टीम ने मौके पकडा बता दे कि जिला सिरमौर में माइनिंग विभाग में स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी माइनिंग विभाग अवैध खनन करने वालों पर लगातार शिकंजा कसे हुए हैं । विभाग की टीम निहत्थे होने के बावजूद ओर जान जोखिम में डालकर अवैध खनन करने वालो को पकड़ते है और हर महीने लाखों रुपये का जुर्माना वसूला जाता है ।
उधर , जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना बीमारी के बीच खनन माफिया के ऊपर खनन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है | विभाग जिले में स्टाफ की कमी को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी को लिखा गया है । उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालो पर माइनिंग विभाग की टीम द्वारा लगातार अपनी कार्यवाही अमल में ला रहे है । भारद्वाज ने बताया कि स्टाफ कमी होने के बावजूद विभाग की टीम बेहतरीन कार्य कर रही है । उन्होंने विभाग की टीम को सख्त आदेश दिए है कि अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए ।