हिमाचल प्रदेश मे 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू की बंदिशे जारी रहेगी। यह निर्णय शनिवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे लिया गया। अभी प्रदेश मे 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू था लेकिन कैबिनेट ने इसे दस दिन के लिए बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे चर्चा हुई कि अभी बंदिशें जारी रहनी चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नही हुआ है इसलिए निर्णय हुआ कि बंदिशे आगामी 26 मई तक जारी रहेगी।
प्रदेश में सप्ताह में दो दिन अब मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खुली रहेंगी। अन्य दुकानें पहले की तरह दिन में तीन घंटे के लिए खुली रहेंगी। कैबिनेट ने फैसला लिया कि अंतिम संस्कार का सामान अब राशन डिपुओं में उपलब्ध होगा। वही शराब के ठेके भी बंद रहेंगे