गत दिवस पांवटा साहिब यमुना नदी में दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें दो युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष व 17 वर्ष थी डूबने से मौत हो गई वही एक बार फिर स्थानीय प्रशासन युवाओं की मौत पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि इतने हादसे होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई है ना ही जाल लगाने की व्यवस्था की गई है यहां तक की पहले यमुना नदी के किनारे गोताखोर तैनात किए जाते थे तथा लाखों रुपए की पेमेंट गोताखोरों को अब तक की जा चुकी है परंतु ऐसे में लोगों की जान ना बचाए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं
वहीं पुलिस भी सवालों के घेरे में है कि लोग डाउन के दौरान यमुना घाट पर लोग घूमने में नहाने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में पुलिस की गश्त ना होने के कारण भी यह हादसा संभव हो सकता है क्योंकि पुलिस के अनुसार पुलिस लोगों को घर पर रहने के लिए ही जागरूक कर रही है तथा जगह-जगह नाके लगाए गए हैं ऐसे में पुलिस स्टेशन के पीछे ही यह हादसा सामने आया है
यमुना नदी में पिछले कुछ वर्षों के भीतर 56 से अधिक युवा मौत का शिकार हो चुके हैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिले मंडी के निवासी टीका राम उम्र 18 साल व मुकेश उम्र 17 साल की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मामला तकरीबन 4 बजे का बताया जा रहा है और दोनों युवाओं का शव बरामद किया गया है।
युवाओं के दोस्त हरीश ने बताया कि यह दोनों 15 दिन पहले ही पांवटा आये थे और पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में काम करते थे यमुना तट पर घूमने के लिए आए थे और इस बीच उनका नहाने का मन कर गया नहा कर जब वापस लौट रहे थे तो उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। उन्होंने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए।
एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे गोताखोरों को ढूंढने के लिए लगाया गया था जिसके बाद दोनों शवों को बरामद किया गया
यमुना घाट पर अब तक 56 लोग अपनी जान डूबने से कमा चुके हैं चाहे मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल हो या फिर राजा वीरभद्र सिंह सभी ने यहां पर दस-दस लाख रुपए की दो बार घाट बनाने के लिए घोषणाएं की लेकिन आज तक यहां घाट नहीं बन पाया।
वहीं दूसरी और घाट पर सूचना के लिए लगाए गए चेतावनी बोर्ड का भी कोई अता पता नहीं है यहां पर बाहर से आने वाले लोगों को चेतावनी देने के लिए जो बोर्ड लगाया गया था वह भी तोड़ कर एक किनारे फेंक दिया गया है।