वैश्विक महामारी कोरोना मे जहां अपने भी अपनों में हाथ लगाने से डरते हैं और कई लोग ऐसे हैं जो अपने लोगों का अंतिम संस्कार करने से भी मुंह मोड़ लेते हैं ऐसे में पावटा नगरपालिका के 5 कर्मी अपने कर्तव्य निष्ठा से ड्यूटी निभा रहे हैं पिछले 1 महीने की बात करें तो लगभग 39 से अधिक मौत पांवटा क्षेत्र में हो चुकी हैं ऐसे में नगर परिषद के 5 सफाई कर्मचारी लगातार कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं।
कोरोना कि इस महामारी में जहां अपने अपनों को हाथ लगाते डर रहे हैं ऐसे में ये लोग अपने दायित्व के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डालने को तैयार हैं और यही कारण है कि पूरा पावटा से है इन सफाई कर्मियों के जज्बे को सलाम कर रहा है
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि नगर परिषद के पांच सफाई कर्मचारी रामदयाल, भरत संजय कुमार, पवन कुमार ओर सुरेश कुमार पिछले 1 महीने में तीन दर्जन के करीब कोरोना मृतको का दाह संस्कार कर चुके हैं।
कई बार ऐसे भी मामले आ रहे हैं जब परिवार के लोग ही दाह संस्कार करने के लिए आगे नहीं आते ऐसे में भी यह लोग लगातार अपने हाथों से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतकों का संस्कार कर रहे है
वंही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब मे अब तक तीन दर्जन के करीब लोगों का दाह संस्कार नगर परिषद के 5 सफाई कर्मचारियों ने किया है नगर परिषद कोरोना संक्रमन से अंतिम संस्कार करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी उन्होंने कहा कभी भी किसी को अगर मदद की आवश्यकता है तो नगर परिषद पार्षदों से संपर्क कर सकते हैं नगर परिषद हर संभव प्रयास करेगी कि लोगों की मदद की जा सके।