पांवटा साहिब : पंजाब पुलिस ने 15 करोड़ के 30 लाख नशीले टेबलेट-कैप्सूल किए बरामद

दिनांक 18-05-2021 को पंजाब पुलिस द्वारा पुलिस थाना मत्तेवाल जिला अमृतसर के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत 50,000 नशीले कैप्सूलों (TRAMADOL) के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा उस सन्दर्भ में पुलिस थाना मत्तेवाल, जिला अमृतसर, पंजाब में अभियोग संख्या 51/21, ND&PS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच के दौरान पंजाब पुलिस के सामने तथ्य आए कि दर्द के लिए बनी दवा जिसमें प्रतिबन्धित पदार्थ ट्राडामोल पाया जाता हैं, जिसका प्रयोग नशा के तौर पर भी किया जाता हैं, का निर्माण हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में स्थित दवा कम्पनी यूनिक फॉर्मूलेशन द्वारा किया गया हैं। उक्त मामले के अन्वेषण के दौरान पंजाब पुलिस ने गत दिवस (27-05-2021) पांवटा साहिब के देवी नगर में स्थित यूनिक फॉर्मूलेशन दवा कंपनी में दबिश हेतू जिला सिरमौर पुलिस को सम्पर्क किया और मामले में पुलिस सहायता के लिए अनुरोध किया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए और नशा माफियो पर अंकुश लगाने के उदेश्य से तुरन्त पंजाब पुलिस को स्थानीय पुलिस की सहायता उपलब्ध करवाई गई। उक्त मामले में जिला सिरमौर के Assistant Drugs Controller, सनी कौशल तथा Drugs Inspector भूमिका भी शामिल रहे।

पंजाब पुलिस ने जिला सिरमौर पुलिस की सहायता से उक्त दवा कम्पनी में दबिश दी और दवा कम्पनी का पूरा रिकॉर्ड़ खंगाला। छानबीन के दौरान दवा कम्पनी में कुछ अनियमितताएं पाई गई, जिस पर पंजाब पुलिस ने दवा कम्पनी में निर्मित किए गए करीब 30 लाख कैप्सूल और टैबलेटस (TRAMADOL AND ALPRAZOLAM) जिनकी कीमत 15 करोड़ रूपऐ आंकी गई हैं, को कब्जा में लिया हैं।  उक्त दवा कम्पनी के मालिक मोनिश मोहन पुत्र मदन मोहन निवासी देवीनगर, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को भी गिरफ्तार किया है तथा जिसे पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई हैं। उक्त कार्यवाही में पंजाब पुलिस टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक लवप्रीत वाजवा, प्रभारी, पुलिस थाना मत्तेवाल द्वारा किया गया। 

  सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने बताया कि  जिला सिरमौर पुलिस ने पंजाब पुलिस का उक्त मामले में पूरा सहयोग दिया हैं। भविष्य में भी नशा माफियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही की जाती रहेगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!