हिमाचल प्रदेश में 31 मई से कोरोना कर्फ्यू कुछ- कुछ हटाने की तैयारी कर ली गई है। यानी हिमाचल सरकार ने एक बार फिर से अनलॉक की तैयारी कर ली है।
इस बात के संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने आज शिमला में कोरोना से उपजी स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद दिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हम इस बात विचार कर रहे हैं कि 31 मई से अगर दुकानों को खोलते हैं तो किस तरह की व्यवस्था की जाएगी।
आज इसी संबंध में उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी महेंद्र सिंह, सुरेश भारद्वाज, सुखराम चैधरी व विक्रम ठाकुर के साथ चर्चा की। इसी दौरान परिवहन व्यवस्था जिसमें बसों के संचालन को लेकर भी चर्चा हुई है।