आज सुबह एसएचओ पुरूवाला विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस ने जब शिवपुर गांव के समीप नाका लगाया हुआ था तो एक ट्रक HP 17E-8213 को जांच के लिए रोका गया तलाशी के दौरान ट्रक से 31 बैग बरामद हुए जो कि भूरे रंग की टेप से लपेटे गए थे, जांच के दौरान अवैध से कुल 303 किलो गांजा बरामद हुआ
पुलिस ने आरोपी युसूफ उम्र 32 वर्ष अली पुत्र छितरूदिन निवासी भगानी कादर अली उम्र 42 वर्ष पुत्र गुलजार दिन निवासी सिंघपुरा तोहिद उम्र 30 वर्ष पुत्र काबुल दिन निवासी भंगानी को गिरफ्तार किया गया है एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि गांजे की यह खेप वह नॉर्थईस्ट की किसी राज्य से लेकर आए थे तथा पंजाब हिमाचल उत्तराखंड हरियाणा में नशे की यह खेप सप्लाई करी जानी थी
मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने करते हुए बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम में जुटी है तथा अनेक नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है तथा नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी