गौरतलब है कि पंजाब पुलिस द्वारा पुलिस थाना मतेवाल, जिला अमृतसर के अन्तर्गत 50,000 नशीले कैप्सूलों (TRAMADOL) के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना मत्तेवाल, जिला अमृतसर, पंजाब में अभियोग संख्या 51/21, ND&PS ACT के अन्तर्गत मामला भी दर्ज किया गया था।
उक्त मामले की जांच के दौरान पंजाब पुलिस ने उक्त कैप्सूलो का निर्माण हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में स्थित दवा कम्पनी यूनिक फॉर्मूलेशन द्वारा करने पर दिनांक 27-05-2021 को यूनिक फॉर्मूलेशन दवा कंपनी में दबिश देते हुए जिला सिरमौर पुलिस और ड्रग्स विभाग के सहयोग से उक्त दवा कम्पनी का रिकॉर्ड़ खंगाला और छानबीन के दौरान कुछैक अनियमितताएं पाए जाने पर करीब 30 लाख कैप्सूल और टैबलेटस (TRAMADOL AND ALPRAZOL) जब्त किए थे।
जिस पर जिला सिरमौर पुलिस ने विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त की तो पाया कि इस दवा कम्पनी के पास TRAMADOL & ALPRAZOLAM दवाईयां निर्मित करने का वैध लाईसैन्स है और कम्पनी ने यह लाईसैन्स लगभग तीन माह पहले ही प्राप्त किया था। इस दवा कम्पनी उक्त दवाईयों के रैपरो पर PB Pharmaceuticals, Raj Tower, 3rd Floor, Hauzkhas, New Dehli-110016 प्रकाशित करती थी। जिला सिरमौर पुलिस ने जब PB PHARMACEUTICALS के पत्ता के बारे में दिल्ली पुलिस के माध्यम से छानबीन करवाई तो उक्त पता पर यह कम्पनी होना नहीं पाई गई। कम्पनी के दस्तावेज के अनुसार कम्पनी का मालिक मनीष मोहन हैं। पर्दे के पीछे रहने वाले आशीष सरदाना तरुण बत्रा व चेतन परमार भी जल्द ही पुलिस की हिरासत में हो सकते हैं तथा हिमाचल पुलिस उनको कड़ा सबक सिखा सकती है
पुलिस द्वारा प्रराम्भिक छानबीन के आधार पर UNIQUE FORMULATIONS दवा कम्पनी के मालिक/ मालिकों ने फार्मा कम्पनी ने प्रतिबन्धित दवाईयों के लाईसैन्स पर TRAMADOL HYDROCHLORIDE दवा के पैकिटों पर अपराधिक षड़यन्त्र के तहत PB PHARMACEUTICAL MARKETING COMPANY का नाम व पता प्रकाशित करते हुए अवैध कम्पनी के नाम पर अन्य राज्यों में निर्यात किया हैं।
पुलिस ने उक्त दवा कम्पनी से तलाशी के दौरान PB PHARMACEUTICAL MARKETING COMPANY के Primary व Secondary Packaging के क्रमश: 02/3500 पैकिंग सामग्री, मार्का गजानन्द फार्मा के Primary व Secondary Packaging के क्रमश: 03/225 पैकिंग सामग्री, 1050 टैबलेटस (TRAMADOL HYDROCHLORIDE), एवं 745.36 कि0ग्रा RAW MATERIAL TRAMADOL भी वरामद किया हैं।
उक्त दवा कम्पनी द्वारा कम्पनी में निर्मित दवाईयों के निर्यात के लिए जाली दस्तावेज तैयार करके प्रतिबन्धित दवाओं के तस्करी का मामला पाए जाने पर उक्त फार्मा कम्पनी UNIQUE FORMULATIONS के मालिक/मालिको के विरूद्ध ND&PS Act एवं धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के अन्वेषण किया जा रहा हैं। मामले की संवेदनशीलता को मध्यनजर रखते हुए मामले में अन्वेषण हेतू बीर बहादुर, उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब की अध्यक्षता में विशेष अन्वेषण दल का गठन किया जा रहा हैं। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने की है