फर्जी कम्पनी के नाम पर ओरिसन फार्मा का मालिक अवैध नशीली दवाई की तस्करी कर रहा था जिसके बाद पुलिस थाना काला आम्ब में मामला दर्ज किया गया है | गौरतलब है कि रविवार को पंजाब पुलिस भी उक्त ओरिसन फार्मा कंपनी में जांच के लिए पहुंची थी बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी में बनी हुई नशीली दवाई पंजाब में बरामद हुई थी जिसके बाद पंजाब पुलिस ने यहां पर रेड की थीमिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना काला आम्ब के संज्ञान में आया कि M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL दवा कम्पनी काला आम्ब द्वारा TABLET CELCIDAL-100 SR जिसमें TRAMADOL होता है, का निर्माण MARKETED BY PP PHARMA A-1 PARK PLAZA BANDRA (E) MUMBAI के लिए किया है तथा TABLET CALVIDOL-100 SR जिसमें भी TRAMADOL पाया जाता है का निर्माण MARKETED BY NEW CARE HEALTHCARE, SHOP NO. 103 NEAR NAMSTE CIRCLE SAHIBABAGH AHMEDABAD 380001, GUJRAT के लिए किया था।
उक्त दोनों कम्पनियों के बारें में स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो छानबीन के दौरान दोनों कम्पनियां उक्त पत्ता पर मौजूद नहीं पाई गई। उक्त तथ्यों से उजागर हुआ कि स्थानीय दवा निर्माता कम्पनी M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL ने प्रतिबंधित नशीली Tablets Celcidal-100 SR व Colviidol-100 SR को ऐसी Marketed कम्पनियों के लिए तैयार किया है जो अस्तित्व में ही नही हैं और इसी दवा कम्पनी द्वारा ऐसी जाली MARKETED कम्पनी के लिए निर्मित CELCIDAL TABLETS को पंजाब में पंजाब पुलिस द्वारा भी जब्त करना यह साबित करता है कि M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL का मालिक अवैध तौर पर जाली मार्केटिंग फर्मों के साथ षड़यन्त्र रच कर उनके नाम पर ऐसी प्रतिबन्धित दवाओं का निर्माण कर के अन्य राज्यों में बेच रहा था।
जिस पर पुलिस थाना काला आम्ब में धारा 22, 29 ND&PS Act व धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है । मामले में अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना काला आम्ब की पुलिस टीम ने उपरोक्त कम्पनी से कुल 30,10,050 Tablets ( Celcidal-100 SR =10,14,900 tablets, Colviidol-100 SR = 19,95,150 tablets ) तथा 226.140 Kg MIXED TRAMADOL RAW MATERIAL बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मामले के प्रत्येक पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है और मामले में संल्पित दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाऐगा।