पांवटा साहिब : 451 किलो भुक्की बरामदगी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

जसवीर सिंह हंस ) 400 किलो नशीले पदार्थ चूरा पोस्त के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को एसपी सिरमौर की विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है यह हरियाणा का निवासी है। 451 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) मामले में मुस्तकीन उत्तर महबूब निवासी छछरौली निवासी हरियाणा को एसपी सिरमौर की विशेष टीम द्वारा इस नशे के कारोबारी को ढूंढा गया बल्कि बेहद कम जानकारी के बावजूद फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है

 

अब इसकी गिरफ्तारी से पांवटा साहिब में पकड़े गए 400 किलो से अधिक चुरा पोस्त जिसका नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है मामले की परतें खुलनी शुरू हो जाएंगी यह भी सामने आएगा के किस तरह से इस नशे के कारोबार को चलाया जाता था। इस प्रकार नशा तस्करी के मामले में अब तक कुल 451 किलो भुक्की बरामद हो चुकी है | खबरोंवाला ने एस आई टी भी गठित करने के विषय में न्यूज़ प्रकाशित की थी क्योंकि इतने बड़े मामले का पर्दाफाश करने के लिए नशा तस्कर राजनीतिक व अन्य तरह के दबाव भी बनवा सकते थे ।

आपको बता दें कि पांवटा साहिब में 11 फरवरी  को सुबह तड़के 200 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने पकड़ा था वहीं देर शाम डेढ़ सौ किलो और चुरा पोस्त पुलिस ने यमुना किनारे से बरामद किया इसके बाद 101 किलो चुरा पोस्त पुलिस ने यमुना किनारे से बरामद किया था |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!